नई दिल्ली। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल (23 गेंद पर 46 रन) और मार्कस स्टॉयनिस (18 गेंद पर 31 रन) मौजूद हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका क्रिस लिन के रूप में लगा। लिन ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाए। कुलदीप यादव ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका फिंच के रूप में लगा। फिंच जब 27 रन (24 गेंद) पर थे तब उन्हें कुलदीप यादव ने खलील अहमद के हाथों कैच आउट करवाया। चौथे ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के डी आर्सी शॉर्ट खलील अहमद की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। उनका कैच कुलदीप यादव ने लपका। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। चौथे ओवर में फिंच को उस वक्त जीवन दान मिला जब वह 4 रन के निजी स्कोर पर थे। विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया।
प्लेइंग इलेवन
भारतः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।
ऑस्ट्रेलियाः एरन फिंच, क्रिस लिन, डार्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, बेन मैकडरमॉट, एलेक्स कैरी, जेसन बेहर्नडॉर्फ, एंड्रयू टाई, बिली स्टानलेक, एडम जम्पा
विराट कोहली की सेना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम को मात देकर कंगारुओं की धरती पर जीत के साथ दौरे का आगाज करना चाहेगी।