नई दिल्ली: पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी और दूसरे दिन भी ऐसा ही रहा। जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के बाद दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह से हावी दिखी। पहले टेस्ट मैच में जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तब टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए थे और भारत की कुल बढ़त 218 रन की हो गई है।
अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं यशस्वी-राहुल
पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं जबकि उनका साथ दे रहे केएल राहुल भी 62 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में खेल के दूसरे दिन कंगारू गेंदबाजों को जमकर छकाया और अपना विकेट नहीं लेने दिया। इससे पहले खेल के दूसरे दिन कंगारू टीम 104 रन पर सिमट गई थी और पहली पारी के आधार पर 46 रन से पिछड़ गई थी।
बुमराह ने पहली पारी में लिए 5 विकेट
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 150 रन के स्कोर पर निपट गई थी और इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में घातक गेंदबाजी की जिसकी अगुआई जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए जबकि हर्षित राणा ने 3 जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। पहली पारी में मिचेल स्टार ने 112 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली और कंगारू टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए हो चुकी है 172 रन की साझेदारी
दूसरी पारी में जब भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर आए तब शुरुआत से ही उन्होंने कंगारू गेंदबाजों को धैर्य के साथ खेलना शुरू किया। यशस्वी और केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी के दौरान किसी भी पल बेसब्र नहीं दिखे और इसका ही परिणाम रहा कि दोनों ने अर्धशतक लगाया और यशस्वी शतक के करीब पहुंच चुके हैं। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 172 रन की साझेदारी हुई जो भारत के लिए अहम है। वैसे इस मैच में दूसरे दिन कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई विकेट लेने में सफल नहीं हो पाया। अब भारत के पास इस मैच में जीत दर्ज करने का शानदार मौका है। टीम इंडिया के पास 214 रन की बढ़त हो चुकी है और अगर तीसरे दिन भारत की लीड 400 के पास भी पहुच जाती है तो जीत लगभग पक्की है।