मेलबर्न। भारत को शिखर धवन के रूप में लगा दूसरा झटका। मार्कस स्टॉयनिस की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हुए धवन। 16.2 ओवर में भारत को ये झटका लगा। 46 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए धवन। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जा रहा है।इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया को 230 रन पर समेट दिया। इस मैच में चहल ने 6 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कप्तान कोहली ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं, केदार जाधव और चहल को टीम में शामिल किया गया है तो वहीं विजय शंकर ने अपने करियर का डेब्यू किया है।
इस सीरीज में खेले गए अब तक दोनों मुकाबले में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीता था तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने मेजबान टीम को 6 विकेट से पटखनी दी थी। ऐसे में सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों की नजर होगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाए। भारत अगर ये मुकाबला जीत जाता है तो यह टीम इंडिया का ऐतिहासिक दौरा होगा जिसमें वो सीरीज स्विप करेगी।
दूसरे वनडे मुकाबले में विराट सेना ने कमाल का प्रदर्शन किया था, और 299 रनों के जवाब में कप्तान कोहली के शतक और एमएस धोनी के नाबाद अर्धशतक के चलते 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया था। भारत अपनी ये लय बरकरार रखना चाहेगा जबकि मेजबान टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर एक सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
बारिश के चलते मैच में कुछ देरी हुई। टॉस 10 मिनट देरी से हुआ और भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत की ओर से इस मैच में विजय शंकर डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव और अंबाती रायुडू को भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में भी दो बदलाव देखने को मिले हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में जेसन बेहरनडॉर्फ की जगह बिली स्टानलेक और नाथन लायन की जगह एडम जाम्पा को टीम में शामिल किया गया है।
भारत का प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवनः एलेक्स कैरी, एरन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्ड्सन, एडम जाम्पा, पीटर सिडल, बिली स्टानलेक।