22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

Ind vs Aus 3rd Test: गेंदबाजों ने जगाई जीत की उम्मीद भारत ने गवाए 54 रनों पर 5 विकेट

जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 151 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी खत्म होने तक वह भारत के 443 रनों से 292 रन पीछे थी। उधर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने के बाद फॉलोऑन न देते हुए स्कोर बोर्ड पर और रन लगाने के इरादे से मैदान पर उतरी। लेकिन भारतीय टीम के टॉप आडर के बल्लेबाज अपनी इस मंशा को पूरा नहीं कर पाए। भारतीय टीम की दूसरी इंनिंग्स में शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने तीन विकेट महज 28 रन पर ही खो दिए। भारत को दूसरी इंनिंग्स में पहला झटका हनुमा विहारी (13) के रूप में लगा।
जिन्हे कमिंस ने ख्वाजा के हाथों कैच लपकाकर पवेलियन भेजा। इसके बाद मैदान पर पहली इंनिंग्स में शानदार शतक जमाने वाले पुजारा और कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और खाता खोले बिना ही कमिंस का शिकार बन गए। वहीं रहाणे को भी कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। खबर लिखे जाने तक भारत के 5 विकेट पर 54 रन बना लिए थे। इससे भारत ने 346 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया। बुमराह ने अब तक 33 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। वहीं जडेजा ने 45 रन देकर दो विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने सुबह बिना किसी नुकसान के आठ रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन इशांत और बुमराह ने अपनी शानदार लाइन और लेंथ से उसके बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी। ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनायी लेकिन उनका यह दांव उलटा पड़ गया। इशांत ने दिन के पांचवें ओवर में आरोन फिंच (आठ) को मिडविकेट पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करा दिया। हवा में खेले गए किसी शॉट को कैच में बदलने के लिए क्षेत्ररक्षक को उस जगह पर खड़ा किया गया था और भारत की यह रणनीति कारगर साबित हुई। इसके चार ओवर बाद मार्कस हैरिस (22) का अपने पुल पर नियंत्रण नहीं रहा और उन्होंने फाइन लेग क्षेत्ररक्षक को कैच थमा दिया। बुमराह का यह दिन का पहला विकेट था। भारत ने इसके बाद दबाव बना दिया।
करीबी क्षेत्ररक्षण सजाया गया और रविंद्र जडेजा को आक्रमण पर लगा दिया गया। बायें हाथ के इस स्पिनर ने बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए ऑफ स्टंप के बाहर बनी खुरदुरी जगह का फायदा उठाकर बल्लेबाजों के लिए परेशानियां खड़ी की। जडेजा की इस रणनीति का शिकार उस्मान ख्वाजा (21) बने जिन्होंने शॉर्ट लेग पर कैच थमाया। इससे स्कोर तीन विकेट पर 53 रन हो गया। शॉन मार्श (19) और हेड ने चौथे विकेट के लिए 36 रन जोडक़र टीम को इन झटकों से उबारने की कोशिश की। उन्होंने जडेजा के खिलाफ फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया। लेकिन लंच से ठीक पहले बुमराह की यार्कर का शान मार्श के पास कोई जवाब नहीं था जिस पर वह पगबाधा आउट हो गए। लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी धीरे-धीरे लडख़ड़ती गई और मात्र 151 रनों पर ऑल आउट हो गई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles