नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन से बारिश का खलल देखने को मिला है और अगर मौसम ब्यूरो की मानें तो मैच के आखिरी दो दिन भी भारी बारिश की संभावना है। मैच अगर बारिश के कारण ड्रॉ होता है तो भारत के लिए फायदा होगा।
भारी बारिश की संभावना
नवंबर में ब्रिस्बेन में औसतन बारिश से दुगुनी बारिश हुई। ब्रिस्बेन सिटी काउंसिल ने लोगों को चेतावनी दी कि इन गर्मियों में औसतन से ज्यादा बारिश होगी। उन्होंने 16 से लेकर 18 दिसंबर तक भारी बारिश की संभावना बताई है। ब्रिस्बेन टाइम्स ने ब्रिस्बेन मौसम ब्यूरो के स्टीव हैडली के हवाले से कहा, “इस सप्ताह लगभग सोमवार से बुधवार तक, बहुत बादल रहेंगे और, बारिश की बहुत अधिक संभावना है, और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है। कुछ क्षेत्रों में 15 से 20 मिलीमीटर बारिश रोज होगी” यानी मैच के आखिरी दो के खेल पर बारिश पानी फेर सकती है।
डब्ल्यूटीसी पर होगा क्या असर
अगर मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलेंगे। भारत 114 वहीं ऑस्ट्रेलिया 106 अंको पर पहुंच जाएगा। दोनों ही टीमों को पर्सेंटाइल के लिहाज से नुकसान होगा। भारत का 57.29 से 55.88 तक पहुंच जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया क पर्सेंटाइल 60.71 से 58.89 हो जाएगा। हालांकि दोनों ही टीमें अंकतालिका में अपने स्थान पर बनी रहेंगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक पहली पारी में चार विकेट पर 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे जिससे भारत अब भी 397 रन पीछे है। टी के समय लोकेश राहुल 30 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है।