नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत और मेजबान टीम को एक-एक मैच में जीत मिली है और सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच अब दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर के खेला जाना है, लेकिन इससे पहले बुमराह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फिट नजर आ रहे हैं और गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते हुए भी देखे जा सकते हैं।
बुमराह को डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान मामूली चोट लगी थी जिसमें रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया एडिलेड में 10 विकेट से हार गई थी। इसके बाद उन्हें फिजियो की देखरेख में रखा गया, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी। संभावित चोट की अटकलों के बावजूद दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 33 ओवर गेंदबाजी की थी। अब बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो नेट प्रैक्टिस के दौरान पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में दिख रहा है कि बुमराह ने प्रैक्टिस की शुरुआत कुछ लेग-ब्रेक डिलीवरी के साथ की थी और फिर से वो अपनी सामान्य गति पर आ गए। उन्होंने नेट प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल और फिर यशस्वी जायसवाल को गेंदबाजी की और इस दौरान वो पूरी लय में नजर आए। जाहिर है बुमराह का फिट होना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में कुल 12 विकेट लिए हैं और उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी के दम पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर रखी है। अब तीसरा टेस्ट मैच गाबा में होना है जहां गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है और यहां पर बुमराह विरोधी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।