नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को शनिवार (7 दिसंबर) को एडिलेड ओवल में उस समय सिरदर्दी बढ़ गई, जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिंक-बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अपने 20वें ओवर के बीच में ही चोटिल हो गए। चौथी गेंद फेंकने के बाद बुमराह को पैरों में तकलीफ होने लगी। वह दर्द से कराहते मैदान पर ही बैठ गए। फिजियो तुरंत पहुंचे और खेल रोकना पड़ा।
बुमराह के ग्रोइन एरिया और दाएं कंधे पर तीन सहायक कर्मचारियों को काम करते देखा गया, जबकि बुमराह दर्द से कराह रहे थे। बुमराह ने जल्द ही खुद को संभाला और गेंदबाजी शुरू की। शतकवीर ट्रैविस हेड ने उन्हें चौका जड़ दिया। अगले ओवर में मोहम्मद सिराज ने हेड को आउट किया। बुमराह ने अपना स्पैल जारी रखा और अपनी परेशानी को कम करते हुए टीम प्रबंधन और प्रशंसकों की चिंता को कम किया।
पैट कमिंस को आउट करके अपना चौथा विकेट चटकाया
गेंदबाजी शुरू करने के बाद अपने दूसरे ओवर में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को आउट करके अपना चौथा विकेट चटकाया। मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में बुमराह भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं। शुक्रवार (6 दिसंबर) को 31 साल के हुए बुमराह ने पर्थ में भारत को 295 रनों से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 72 रन देकर 8 विकेट लिए। आठ विकेट लेने का यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में किसी मेहमान तेज गेंदबाज द्वारा किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बुमराह ने इस साल टेस्ट में 50 विकेट का आंकड़ा भी पार किया
बुमराह ने एडिलेड में भी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। पहले दिन उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद, बुमराह ने सुबह के सत्र की शुरुआत नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ के विकेटों के साथ की। बुमराह ने इस साल टेस्ट में 50 विकेट का आंकड़ा भी पार कर लिया। 2024 में यह मुकाम हासिल करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।