39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब, उसकी नजर बदले पर

नई दिल्ली: भारतीय टीम को अगले कुछ महीनों में बैक टू बैक टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाएगी जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब है। वह अपने घर पर भारत के खिलाफ पिछली दो सीरीज हारा है और अब उसकी नजर बदले पर है।

भारत ने साल 2019-20 में विराट कोहली की कप्तानी में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। वहीं इसके बाद अगली टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर 2-1 से मात दी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दावा किया कि इस बार वह परिणाम बदल देंगे। कमिंस ने कहा, ‘पिछली दो बार से ऑस्ट्रेलिया में जो सीरीज हुई वहां हमें कामयाबी हासिल नहीं हुई। इस चीज को काफी समय हो गया है। इस बाद हमें उम्मीद है कि हिसाब बराबर होगा।’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीता था ऑस्ट्रेलिया

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने उनके खिलाफ कई बार सीरीज खेली हैं जहां उन्होंने हमें हराया और कई बार हमें उनके खिलाफ जीत मिली है। हमें उन जीत से आत्मविश्वास मिलेगा। पिछला मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला था जो कि न्यूट्रल कंडीशन में खेला गया। उस मैच में हम जीते थे। हमारे (भारत-ऑस्ट्रेलिया)बीच हमेशा बराबरी की टक्कर होती है।’ टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘हमने बीती दो सीरीज में उन्हें नहीं हराया है। उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला है। जब हम भारत गए तब भी हम जानते थे कि उन्हें घर पर हराना बहुत-बहुत मुश्किल है। हमें इस टेस्ट सीरीज का इंतजार है।’

टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि दुनिया को इस सीरीज का इंतजार है। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में टीमों की रैंकिंग ऊपर नीचे होती रही है। चाहे किसी भी फॉर्मेट में यह दोनों टीमें आमने-सामने होती है दुनिया को देखने में मजा आता है।’ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तुलना एशेज से की। उन्होंने कहा, ‘एशेज का इतिहास बहुत लंबा है लेकिन बॉर्ड गावस्कर ट्रॉफी की प्रतिद्वंदीता हर सीरीज के साथ बढ़ती जा रही है। यह इस टेस्ट सीरीज के लिए अच्छा है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles