23.1 C
New Delhi
Thursday, November 28, 2024

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया बदलाव, ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी। 33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैं 5297 रन और 148 विकेट

ब्यू वेबस्टर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37.83 के औसत से 5297 रन और 148 विकेट लिये हैं। इसमें उनके 12 शतक और 24 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, लिस्ट ए में 31.35 के औसत से 1317 रन और 44 विकेट लिये हैं। इसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 27.16 के औसत से 1630 रन बनाये हैं, जबकि 21 विकेट लिये हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

ये है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच: भारत ने 295 रन से जीत हासिल की
  • प्राइम मिनिस्टर XI बनाम इंडिया ए, दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच: सुबह 9:10 बजे से शुरू (भारतीय समयानुसार)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच: 6 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे से शुरू (भारतीय समयानुसार)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच: 14 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:50 बजे से शुरू (भारतीय समयानुसार)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच: 26 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:00 बजे से शुरू (भारतीय समयानुसार)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट मैच: 03 से 07 जनवरी 2025, सुबह 5:00 बजे से शुरू (भारतीय समयानुसार)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गये पहले टेस्ट मैच में भारत ने 295 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लिये थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये थे। शानदार प्रदर्शन के दम पर जसप्रीत बुमराह ने फिर से दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन गये हैं। उनके अलावा यशस्वी जायवासल, सिराज, विराट कोहली को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles