नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था और इस मैच में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब भारत को इस सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा। भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच अभ्यास मैच की शुरुआत 30 नवंबर से होगी और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भारतीय टीम से मुलाकात की।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इस अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम और प्राइम मिनिस्टर इलेवन (टीम) से मुलाकात की। ये मुलाकात कैनबरा में पार्लियामेंट हाउस में हुई। उन्होंने इस दौरान दोनों टीमों के साथ तस्वीर खिंचवाई साथ ही साथ उन्होंने टीम इंडिया के साथ सेल्फी भी ली। रोहित शर्मा ने कैनबरा में पार्लियामेंट में स्पीच भी दी।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कोहली से मुलाकात के दौरान ली गई तस्वीर को अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर किया। इस मुलाकात के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कोहली से कहा कि पर्थ में आपने हमें तब परेशान किया जब हम ज्यादा परेशान थे। इस पर कोहली ने कहा कि हमें हमेशा इसमें थोड़ा मसाला डालना पड़ता है इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आप भारतीय हैं और आपको ये पता है।
भारतीय टीम के साथ अब टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा जुड़ चुके हैं और वो दूसरे टेस्ट मैच से अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। पहले टेस्ट मैच में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
दोनों देशों के बीच ये टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं अभ्यास मैच की बात करें तो इसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी और इसकी शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.10 बजे से होगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रन से बड़े अंतर से हराया था। भारत की जीत में यशस्वी जायसवाल और कोहली की शतकीय पारी के साथ-साथ तेज गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा था।