नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में 295 रन से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने परंपरा का निर्वाह करते हुए एडिलेड में दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा एक दिन पहले गुरुवार (5 दिसंबर) को कर दी। पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुआ। कप्तान पैट कमिंस ने जानकारी दी कि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलते दिखेंगे। यह कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं था। ऐसा होना हेजलवुड के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद से तय था।
स्कॉट बोलैंड को ऑस्ट्रेलिया के लिए लगभग 18 महीनों बाद पहला मैच खेलते देखा जाएगा। बोलैंड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल एशेज सीरीज में खेला था। कमिंस ने यह भी जानकारी दी कि मिचेल मार्श दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी करते दिखेंगे। यह ऑलराउंडर पीठ की जकड़न से जूझ रहा है। इसके कारण वह भारत की दूसरी पारी के दौरान पूरी गति से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव तय
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में बदलाव न होने का मतलब है कि उस्मान ख्वाजा के साथ नाथन मैकस्वीनी ओपनिंग करते दिखेंगे। स्टीव स्मिथ की चोट गंभीर नहीं है। स्मिथ को हाल ही में प्रैक्टिस सेशन के दौरान अंगूठे पर चोट लग गई थी। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया, लेकिन पहला टेस्ट जीतने के बाद भी 2 बदलाव तय हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी होगी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर/रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।