नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है और खेल के पहले दिन मेलबर्न में पैट कमिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान कमिंस उनका साथ दे रहे हैं और 8 रन पर नाबाद हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने कंगारू टीम के 6 विकेट जरूर गिरा दिए, लेकिन इसके बावजूद ये टीम 300 के पार पहुंचने में सफल रही और भारत पर हावी दिख रही है। अभी स्मिथ क्रीज पर हैं और वो भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। अगर दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 400 के स्कोर तक पहुंच जाता है तो ये भारत के लिए खतरनाक हो सकता है। भारत को अगर इस टेस्ट को जीतना है तो दूसरे दिन इस टीम को जल्दी से जल्दी आउट करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के टॉप 4 बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के टॉप 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए जिसमें स्टीव स्मिथ अब भी क्रीज पर 68 रन बनाकर मौजूद हैं जबकि इस टेस्ट मैच से डेब्यू करने वाले ओपनर बल्लेबाज सैम कोनस्टास 65 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली। उस्मान ख्वाजा ने भी पहली पारी में 6 चौकों की मदद से 57 रन बनाए और पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर्स के बीच 89 रन की साझेदारी हुई।
बुमराह ने पहले दिन झटके 3 विकेट
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन ने भी पहली पारी में 7 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। पिछले दो टेस्ट मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड इस मैच में नहीं चल पाए और डक पर आउट हो गए। जबकि मिचेल मार्श ने भी सिर्फ 4 रन ही बनाए तो वहीं एलेक्स कैरी से बल्ले से 31 रन निकले। पहली पारी में पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 3 विकेट लिए जबकि आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
शुभमन गिल हुए ड्रॉप
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया और खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को ड्रॉप कर दिया गया और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। चौथे टेस्ट मैच में गिल की जगह तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर सकते हैं।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।