16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

IND vs AUS: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव ,चौथे टेस्ट में दिग्गज गेंदबाज की होगी एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. टीम में दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की वापसी तय मानी जा रही है. इंदौर में मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ऐसे फैसला ले सकते हैं.

न्यूज़ ऐजंसी पीटीआई के मुताबिक, अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी की वापसी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट मैच ‘करो या मरो’ वाला होगा. इस मैच में जीत दर्ज कर ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है. अगर भारतीय टीम चौथा मैच भी हार जाती है, तो टीम को श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा. दोनों के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच 9 मार्च से खेला जाएगा.

दूसरे टेस्ट में क्यों नहीं खेले थे शमी

मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया था. नागपुर और दिल्ली में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में शमी टीम इंडिया का हिस्सा थे. टेस्ट के बाद होने वाली वनडे सीरीज़ के स्क्वाड में भी मोहम्मद शमी शामिल हैं, इसी चलते उन्हें तीसरे टेस्ट से आराम दिया गया था और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया था.

पिच को लेकर टीम इंडिया ने नहीं दिए निर्देश

इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया था. होल्कर स्टेडियम के ट्रैक को आईसीसी मैच रेफरी क्रिस बोर्ड की ओर से ‘Poor Track’ बताया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से चौथे टेस्ट मैच की पिच को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं.

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए बताया, “हमें भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई भी निर्देश नहीं मिले हैं और हमारे लोकल क्यूरेटर्स नॉर्मल पिच बना रहे हैं, जैसा कि हमने हमेशा सीजन के दौरान किया है.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles