10.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका, मिचेल मार्श की चोट भी चिंता का विषय

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। मिचेल मार्श की फिटनेस को लेकर चिंताओं के बीच दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पर्थ टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले हेजलवुड को साइड स्ट्रेन है। ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 295 रन से हार मिली थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने हेजलवुड के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। सीए ने कहा कि सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि स्कॉट बोलैंड को हेजलवुड के स्थान पर प्लेइंग 11 शामिल किए जाने की सबसे अधिक संभावना है। बोलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। वह जुलाई 2023 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कितना बड़ा झटका

हेजलवुड का न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज ने पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज था। उन्होंने पहली पारी में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। भारत 150 रन पर आउट हो गया था। दूसरी पारी में 21 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिए। पिछली बार जब भारत एडिलेड में खेला था, तब भी ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हेजलवुड थे। उन्होंने पांच ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे। भारत 36 रन पर आउट हो गया था।

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

मिचेल मार्श की चोट भी चिंता का विषय

ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर मिचेल मार्श की चोट भी चिंता का विषय है, जो पर्थ में 17 ओवर गेंदबाजी करने के बाद चोटिल हो गए थे। दो दिन पहले मार्श के कवर के तौर पर अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया था। ऑस्ट्रेलिया पहले से ही नियमित ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के बगैर टेस्ट सीरीज खेल रही है, जो अपनी रीढ़ की हड्डी में स्ट्रेस फ्रैक्चर की सर्जरी कराने के बाद सीरीज से बाहर हो गए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles