नई दिल्ली: ब्रिस्बेन में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से बाधित हुआ और इसके आखिर में कुछ ओवरों के खेल के बाद रद्द कर दिया गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 51 रन पहली पारी में बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए और भारत की शुरुआत काफी खराब रही।
आकाशदीप की वाइड पर भड़के कप्तान रोहित
तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निराश दिखे और इसका खमियाजा आकाशदीप को भुगतना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारत की गेंदबाजों की योजना को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। दरअसल तीसरे दिन आकाशदीप गेंदबाजी कर रहे थे और उस दौरान उन्होंने पारी के 114वें ओवर में जब एलेक्स कैरी गेंद को कट करने की कोशिश कर रहे थे, तब आकाश दीप ने ऑफ स्टंप के बाहर एक बेहद वाइड गेंद फेंकी। ऋषभ पंत ने अपनी बाईं ओर फुल-लेंथ डाइव लगाकर गेंद को बाउंड्री तक जाने से रोका, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने एक अतिरिक्त रन लिया।
आकाशदीप ने कैरी को किया आउट
आकाशदीप की गेंद कट स्ट्रिप के बाहर पिच हुई और वो काफी बाहर चली गई और इसके बाद स्लिप पर फील्डिंग कर रहे कप्तान रोहित शर्मा उन पर थोड़े गुस्सा हो गए। रोहित शर्मा ने इसके बाद आकाशदीप से कहा कि अबे सर में कुछ है क्या (क्या आपके दिमाग में कुछ है)। वहीं दूसरी तरफ आकाशदीप अपनी वाइड डिलीवरी के बाद निराश थे लेकिन युवा तेज गेंदबाज ने वापसी करते हुए एलेक्स कैरी का विकेट लिया और ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत हुआ। 70 रन पर बल्लेबाजी करते हुए इस ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज ने मिड-विकेट स्टैंड में एक शॉट मारने की कोशिश, लेकिन वह डीप में कैच हो गए। पहली पारी में आकाशदीप ने 29.5 ओवर में 95 रन देकर एक विकेट लिया।