नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का 11वां मैच इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्टेलिया ने इंडिया को डेनियल क्रिस्टियन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 23 रन से हरा दिया। भारत की तरफ से यूसुफ पठान ने 78 रन की पारी खेलकर टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए। भारत की चौथे लीग मैच में ये दूसरी हार थी जबकि ब्रेट ली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की चौथे मैच में ये तीसरी जीत रही।
4 मैचों में 3 जीत के बाद 6 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है जबकि 4 मैचों में 2 जीत के साथ भारत के 4 अंक हैं और ये टीम तीसरे स्थान पर है। भारत को अब अपना आखिरी लीग मैच 10 जुलाई को साउथ अफ्रीका से खेलना है जबकि ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मुकाबला अब 10 जुलाई को ही वेस्टइंडीज के साथ होगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और कंगारू टीम ने पहली पारी में 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। इस मैच में युवराज ने कप्तानी की, लेकिन पाकिस्तान के बाद भारत को इस टीम से भी हार मिली।
भारत को जीत के लिए 200 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम ने 71 के स्कोर पर अपने पहले 4 विकेट गंवा दिए। टीम के शीर्ष 4 बल्लेबाजों में रॉबिन उथप्पा ने 12 रन जबकि इरफान पठान ने 9 रन बनाए। इस मैच में उथप्पा के साथ इरफान पठान ओपनिंग के लिए आए थे। वहीं तीसरे नंबर पर सुरेश रैना ने 12 रन की पारी खेली जबकि कप्तान युवराज सिंह ने 19 रन का योगदान दिया। पवन नेगी का बल्ला भी इस मैच मैं नहीं चला और वो भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के शुरुआती बल्लेबाजों के फेल होने का असर बाद के बल्लेबाजों पर पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूसुफ पठान ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की और जमकर इस टीम के खिलाफ फाइट किया और इंडिया को जीत दिलाने की भी कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए। यूसुफ पठान ने एक छक्का और 11 चौकों की मदद से 48 गेंदों पर 78 रन बनाए। वहीं अंबाती रायुडू ने आखिरी समय पर 17 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया, लेकिन भारत को जीत नहीं मिल पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर सिडल और नाथन कूल्टर नाइल ने 2-2 सफलता हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेनियल क्रिस्टियन ने तूफानी पारी खेली और 7 छक्के व 3 चौके लगाते हुए 33 गेंदों पर 69 रन ठोक डाले। वहीं इस टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज शान मार्श ने 27 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली जबकि कालुम फर्ग्यूसन ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाए। बेन कटिंग ने नाबाद 24 रन की पारी 13 गेंदों पर खेली जबकि एरोन फिंच 7 रन तो वहीं बेन डंंक ने 17 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से धवल कुलकर्णी ने 2 विकेट जबकि आरपी सिंह, अनुरित सिंह और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिए।