नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेेंड्स 2024 के अपने चौथे ग्रुप मैच में इंडिया चैंपियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के साथ सोमवार को होगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा। भारत को पिछले मैच में पाकिस्तान चैंपियंस के हाथों हार मिली थी ऐसे में भारत इस मैच के जरिए वापसी करना चाहेगा और मैच को जीतकर अकंतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा। भारत ने अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उनसे 2 में जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार मिली है।
2 मैचों में जीत के साथ इस टीम के 4 अंक हैं और अंकतालिका में भारत तीसरे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया के भी 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं और ये टीम दूसरे नंबर पर है। नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे है, लेकिन भारत के पास इस टीम को पीछे छोड़ने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा जिससे की टीम को जीत मिल सके।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में युवराज सिंह ने भारत की कप्तानी नहीं की थी और टीम की कमान हरभजन सिंह ने संभाली थी, हालांकि युवराज सिंह ने बल्लेबाजी की थी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्मीद है कि वो मैदान पर वापसी करेंगे और टीम की कमान फिर से संभालेंगे। युवराज सिंह की वापसी के बाद पवन नेगी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे जबकि सुरेश रैना तीसरे नंबर पर होंगे।
चौथे स्थान पर कप्तान युवराज सिंह होंगे जबकि गुरकीरत सिंह मान पांचवें नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। इरफान पठान और यूसुफ पठान टीम में बतौर ऑसराउंडर अपनी भूमिका निभाएंगे जबकि बल्लेबाजी के लिए दोनों छठे और सातवें नंबर पर होंगे। टीम में स्पिन डिपार्टमेंट की अगुआई हरभजन सिंह करेंगे जबकि तेज गेंदबाज के रूप में आरपी सिंह और धवल कुलकर्णी होंगे। इरफान पठान भी आरपी सिंह और कुलकर्णी का साथ तेज गेंदबाजी में देंगे जबकि यूसुफ पठान भी स्पिन में अपने हाथ आजमाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया चैंपियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, अनुरीत सिंह, आरपी सिंह, धवल कुलकर्णी।
इंडिया चैंपियंस की टीम
रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह (कप्तान), इरफान पठान, पवन नेगी, हरभजन सिंह, अनुरीत सिंह, धवल कुलकर्णी, आरपी सिंह, विनय कुमार, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, राहुल शर्मा, राहुल शुक्ला।