नई दिल्ली: भारत के पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने एडिलेड टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा बयान दिया है। पुजारा ने कहा कि पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम को पर्थ वाली बॉलिंग अटैक के साथ उतरना चाहिए। यानी दिग्गज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को मौका नहीं देना चाहिए। वाशिंगटन सुंदर को खिलाना जारी रखना चाहिए। हर्षित राणा की भी उन्होंने तारीफ की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय उसी बॉलिंग अटैक के साथ उतरे? पुजारा ने जवाब दिया, ” इसे लेकर कोई सवाल ही नहीं है। इस बॉलिंग अटैक ने हमें सफलता दिलाई है। बुमराह काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सिराज ने भी काफी अच्छा किया। फिर हर्षित ने बढ़िया सपोर्ट किया। यह आपको स्वीकार करना होगा। वह अपना पहला मैच खेल रहे थे फिर गेंद ऊपर पिच करा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया में भावनाओं में बहना आसान है। कई बार आप पिच की पेस को देखते हैं तो यहां बाउंस मिलता है। वह फिर भी जगह जगह पर गेंदबाजी करने को देख रहे थे। गुड लेंथ कर रहे थे। ऑफ स्टंप के टॉप को हिट करने की कोशिश कर रहे थे। उनमें वह काबिलियत है तो मुझे लगता है कि हमें उसी बॉलिंग अटैक के साथ चलना चाहिए।”
वाशी स्पिनर होने चाहिए क्योंकि वह अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं
पुजारा ने आगे कहा, “नितीश कुमार ने भी थोड़ी बहुत गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि वो 4 सीमर प्रॉपर ऑप्शन हैं। इसके साथ वाशिंगटन सुंदर। मुझे लगता है कि उन्होंने जब गेंदबाजी की शुरुआत की तो अच्छे नहीं दिखे, लेकिन बाद में उन्हें विकेट मिले। उन्होंने अपनी गति में भी बदलाव किया। वाशी स्पिनर होने चाहिए क्योंकि वह अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह बल्लेबाजी के कारण ही स्क्वाड में चुने गए थे। दूसरे टेस्ट यह महत्वपूर्ण होगा। अगर आप जल्दी विकेट खो देते हैं और लोअर मिडिल ऑर्डर से योगदान की आवश्यकता पड़ी तो वाशिंगटन वह काम कर सकते हैं।”
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर से अभ्यास मैच खेला
बता दें कि एडिलेड में 6 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला। पहले दिन बारिश से खेल नहीं हो सका। दूसरे दिन मैच के दौरान भारतीय टीम ने वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी और बल्लेबाजी का मौका दिया। इससे संकेत मिले कि अश्विन को कम से कम मौका नहीं मिलेगा।