नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों का आगाज हो चुका है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले मैच के शानदार प्रदर्शन और दुबई की पिच को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा है।
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए हैं। कंगारू टीम ने मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर युवा कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन के स्थान पर तनवीर संघा को टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया है। सेमीफाइनल मैच से पहले ही कूपर कोनोली को चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में जगह दी गई थी और सीधा प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया। इसके साथ ही कूपर कोनोली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, 21 साल के कूपर कोनोली ICC ODI इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। कूपर कोनोली ने 21 साल 194 दिन दिन की उम्र में ये अनोखा कीर्तिमान बनाया। ICC वनडे इवेंट खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड एंड्रयू जेसर्स के नाम है। एंड्रयू जेसर्स ने 20 साल 225 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप 1987 खेला था। इस मामलें में दूसरे पायदान पर रिकी पोंटिंग हैं। तीसरे पर शेन वॉटसन का नंबर आता है।
ICC ODI इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
एंड्रयू जेसर्स (20 साल 225 दिन) वर्ल्ड कप 1987
रिकी पोंटिंग (21 साल 66 दिन) वर्ल्ड कप 1996
शेन वॉटसन (21 साल 90 दिन) चैंपियंस ट्रॉफी 2002
कूपर कोनोली (21 साल 194 दिन) चैंपियंस ट्रॉफी 2025
कूपर कोनोली ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ट्रेविस हेड के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज किया। कोनोली ने 9 गेंदें खेली लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके। वह तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी का शिकार बने। इस तरह कोनोली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने ही देश के डैरेन लेहमन का रिकॉर्ड तोड़ा। लेहमन चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में श्रीलंका के खिलाफ 7 गेंद खेलकर डक पर आउट हुए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।