नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय कोच के पास मीडिया से बात करने की तमीज नहीं है। सोशल मीडिया पर कड़े शब्दों में लिखे गए पोस्ट में मांजरेकर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से गंभीर को प्रेस से बातचीत करने से दूर रखने का आग्रह किया। ध्यान रहे कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने सोमवार (11 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके बाद मांजरेकर ने एक्स पर पोस्ट किया। संजय मांजरेकर ने एक्स पर लिखा, ” मैंने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा। बीसीसीआई के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए, उन्हें पर्दे के पीछे से काम करने दिया जाए। उनके पास बातचीत करने की तमीज नहीं है और न ही सही शब्द। रोहित और अगरकर मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर हैं। “
गौतम गंभीर का प्रेस कॉन्फ्रेंस
गंभीर ने अपने आत्मविश्वास और बेबाकी के साथ कठिन सवालों के जवाब दिए। गंभीर ने विराट कोहली की आलोचना करने पर रिकी पोंटिंग पर निशाना साधा। स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया में फिर से फॉर्म हासिल करने का विश्वास जताया। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश रेड्डी को चुनने के फैसले का भी बचाव किया। इसके अलावा यह कंफर्म किया कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध रहते हैं तो उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की अगुआई करेंगे।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नवंबर 2024 के अंत से जनवरी 2025 की शुरुआत तक खेलेगी। भारतीय टीम ने पिछले 2 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है औ सीरीज जीती है। हालांकि, इस बार भारतीय टीम की राह आसान नहीं होगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के मद्देनजर यह सीरीज महत्वपूर्ण है। गंभीर ने इसे लेकर कहा कि टीम का ध्यान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगा न कि अंक तालिका पर।