नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में किस नंबर पर खेलेंगे इसको लेकर खूब चर्चा की जा रही है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट पहले कह चुके हैं कि रोहित को भारत की ओपनिंग जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए और उन्हें नीचे बल्लेबाजी करनी चाहिए। प्रैक्टिस मैच में भी उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और इसके बाद और जोर से चर्चा होने लगी है कि वो शायद नीचे ही बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन हिटमैन की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर हरभजन सिंह की राय कुछ अलग है।
मध्यक्रम में बल्लेबाजी नहीं करेंगे रोहित शर्मा
हरभजन सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा मध्यक्रम में बल्लेबाजी नहीं करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि 37 वर्षीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे या फिर तीसरे नंबर पर खेलेंगे। इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि रोहित का मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना टीम के हित में नहीं होगा और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके जैसे खिलाड़ी को शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। इंडिया टूडे के मुताबिक हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि रोहित पांचवें या छठे नंबर पर आएंगे।
रोहित का निचले क्रम पर आना टीम के हित में नहीं
उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा या तो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे या केएल राहुल तीसरे नंबर पर आएंगे, रोहित कभी भी तीसरे नंबर के बाद बल्लेबाजी नहीं करेंगे। रोहित शर्मा के लिए छठा नंबर टीम के हित में नहीं होगा। बल्लेबाजी क्रम में आपके शीर्ष चार खिलाड़ी चार पिलर होने चाहिए और शीर्ष पर रोहित जैसे किसी खिलाड़ी का होना टीम को और मजबूती देगा। आपको बता दें कि एडिलेड टेस्ट मैच की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे है।