नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल के सैम कोन्सटास को टीम में शामिल किया है। इस खिलाड़ी का नेथन मैक्स्वीनी की जगह लेने तय माना जा रहा है। डेब्यू से पहले इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की ओर से अहम सलाह मिली है। उन्होंने इस खिलाड़ी को बताया कि जसप्रीत बुमराह का सामना कैसे करना है। बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
सकारात्मक रहना जरूरी
साइमन कटीच ने सेन 1116 के साथ पॉडकास्ट में कहा, ‘मुझे पता है कि सब कह रहे हैं कि सकारात्मक रहने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यह सब ठीक है और यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसे उन्हें ध्यान में रखना होगा।’
बुमराह नहीं डालते ज्यादा खराब गेंद
साइमन ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘बुमराह जैसे किसी खिलाड़ी के खिलाफ आप हर गेंद पर चौका नहीं लगा सकते। वह ज्यादा खराब गेंदें नहीं फेंकते हैं। इसी कारण उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने और अच्छी तरह डिफेंड करें क्योंकि अगर आप दसवें ओवर के बाद वहां नहीं हैं तो आप किसी भी इरादे से नहीं खेल पाएंगे। सभी लोगों के लिए यही चुनौती है।”
ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान
साइमन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पॉजीविट इनटेंट से बात करना अच्छा साबित नहीं हुआ था। गाबा टेस्ट की दूसरी पारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दूसरी पारी में जल्दी रन बनाने की कोशिश में थे और हमने देखा क्या हुआ।’