नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच कैनबरा के मनुका ओवल में शनिवार (30 नवंबर) को 2 दिवसीय अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया। टॉस तक नहीं हो सका। दूसरे और अंतिम दिन रविवार (1 दिसंबर) को 50-50 ओवर का मैच होगा। दूसरे दिन टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे होगा। मैच सुबह 9.10 मिनट पर शुरू होगा।
बारिश से पहले दिन का खेल धुला
बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के बीच गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच का पहला दिन धुल गया। मैच में अब तक टॉस भी नहीं हो सका। अब ऐसे में दूसरे दिन खेल शुरू होगा। यह दो दिवसीय अभ्यास मैच है। दूसरे दिन 50-50 ओवर दोनों टीमें खेलेंगी। यानी दोनों टीमें 50-50 ओवर बल्लेबाजी करेंगी।
बारिश की वजह से टॉस में देरी
मैच नौ बजकर 10 मिनट से शुरू होना है। हालांकि, अभी कैनबरा में बारिश हो रही है। इस वजह से टॉस में भी देरी हुई है। यह अभ्यास मुकाबला कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन कर एडिलेड में होने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट के लिए अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। साथ ही प्लेइंग-11 की समस्या को भी दूर करना चाहेगी।
दोनों टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
प्रधानमंत्री एकादश : जैक एडवडर्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर, हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रियान।
दिन-रात्रि के मैच में होता है गुलाबी गेंद का इस्तेमाल
जब टेस्ट मैच दिन-रात्रि का खेला जाता है तो उसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। शाम के समय में लाल गेंद ठीक से दिखाई नहीं देती है इसलिए गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, जब टेस्ट मैच दिन में खेला जाता है तो लाल गेंद से टीमें खेलती हैं। गुलाबी गेंद सूर्यास्त के समय खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है और इस गेंद से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है जबकि बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं होता है।