नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैट शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया से वनडे मैच खेल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के दिग्गज क्रिकेटर पद्माकर शिवालकर का निधन हो गया था। इसी वजह से मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय प्लेयर्स काली पंट्टी बांधकर उतरे हैं। ऐसा करके भारतीय प्लेयर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
पद्माकर शिवालकर ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। उन्होंने 1961-62 से 1987-88 के बीच कुल 124 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 589 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 42 बार 5 विकेट और 13 बार 10 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया।
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शिवालकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह वाकई बहुत दुखद खबर है। कुछ ही समय में मुंबई क्रिकेट ने अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों मिलिंद और अब पद्माकर को खो दिया है, जो कई जीत के सूत्रधार थे।
सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा