नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाले फिलहाल पांच दिन है। पर्थ में होने पहले टेस्ट मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हुए वहीं अब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी अपने अंगूठे में चोट लगवा बैठे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार की मानें तो अब गिल का पर्थ टेस्ट खेलना तय नहीं है।
शुभमन गिल को लगी अंगूठे में चोट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, WACA में भारत के मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन स्लिप में कैच लेते समय शुभमन गिल के अंगूठे में चोट लग गई। 25 साल के शुभमन गिल को अब शुक्रवार 22 नवंबर 2024 से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट से पहले फिट होना होगा।
गिल को पहले भी थी गर्दन में जकड़न
शुभमन गिल हाल ही में गर्दन की जकड़न के कारण पिछले महीने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अगले दो टेस्ट मैच में वह भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उन्होंने अगले 2 टेस्ट मैच में 144 रन बनाए थे। इसमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में बनाए गए 90 रन भी शामिल हैं। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ उस घरेलू सीरीज में 0-3 से ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले पर्थ में प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही केएल राहुल चोटिल हो गए थे। भारतीय टीम ने डब्लूएसीए ग्राउंड पर तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलना शुरू किया, जहां मैच सिमुलेशन के दौरान राहुल को बाउंसर लगी। प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल की कोहनी पर बाउंसर लगी थी जिसके बाद वह दर्द में नजर आ रहे थे। चोट लगते ही फीजियो ने मैदान पर आकर उनका इलाज किया। राहुल चाहते थे कि वह आगे खेले और कोशिश भी की। हालांकि वह काफी असहज हो गए और वहां से लौट गए।