22.9 C
New Delhi
Thursday, March 6, 2025

IND vs AUS: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया बदला पूरा, 21 महीने में ICC का चौथा फाइनल खेलेगा भारत

नई दिल्ली: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में चेज मास्टर विराट कोहली की 84 रन की बेहतरीन पारी के दम पर मंगलवार (4 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने 21 महीने में लगातार चौथे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम भले ही अबतक 1 बार चैंपियन बनी हो, लेकिन उसका प्रदर्शन किसी चैंपियन टीम से कम नहीं रहा है।

बीते 21 महीने के दौरान 4 आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम 21 मैच खेली है। वह सिर्फ 2 मैच हारी है, लेकिन दोनों ही मैच फाइनल थे और विरोधी टीम भी ऑस्ट्रेलिया ही थी। 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हार को कौन भूल सकता है? इस हार के कारण जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कंगारुओं से मिली हार की ज्यादा बात नहीं होती।

बदला पूरा

रोहित शर्मा की कप्तानी में जून 2024 में अजेय रहते हुए भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। अब भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बदला पूरा किया। इस दमदार प्रदर्शन के साथ रोहित शर्मा आईसीसी के सभी टूर्नामेंट्स के फाइनल में टीम को पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए। उन्होंने कप्तानी के मामले में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।

7 साल में 4 फाइनल

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी भारत 4 आईसीसी फाइनल खेला, लेकिन लगातार 4 आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसा नहीं हुआ। धोनी की कप्तानी में भारत 2007 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना। इसके बाद 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। इसके अलावा 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था।

4 आईसीसी फाइनल खेलने वाले कप्तान

बतौर कप्तान धोनी ने आईसीसी टूर्नामेंट के 4 फाइनल 7 साल में खेले। धोनी और रोहित के अलावा रिकी पोंटिंग आईसीसी टूर्नामेंट के 4 फाइनल खेलने वाले कप्तान हैं। 2003 और 2007 वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2006 और 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया।

भारत का दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन रहा है। भारत अब तक नौ में से पांच संस्करण के फाइनल में पहुंच चुका है। इसके बाद वेस्टइंडीज 3 फाइनल खेला। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में तीसरी बार हराया है। इससे पहले 1998 और 2000 में क्वार्टर फाइनल में हराया था। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत ने पिछले 14 साल में शानदार प्रदर्शन किया है। 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। 2015 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनलिस्ट रहे। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रहे। 2019 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनलिस्ट और 2023 विश्व कप में उपविजेता रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles