नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (6 दिसंबर) से एडिलेड में खेला जाएगा। पर्थ में 295 रनों की शानदार जीत के बाद भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके 1-0 की बढ़त को 2-0 करना चाहेगी। डे नाइट टेस्ट में भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में पारी की शुरुआत की। दूसरी पारी में शानदार 201 रनों की साझेदारी की, जो भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। रोहित की वापसी के बाद भारतीय थिंक टैंक अब बल्लेबाजी क्रम को लेकर दुविधा में है। स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भारत की संभावित प्लेइंग 11 और रोहित शर्मा को किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए इस पर अपने विचार साझा किए।
नंबर 6 पर उतरेंगे राहुल
सुनील गावस्कर ने कहा, “वह (रोहित शर्मा) पारी की शुरुआत करेंगे। छोटी स्क्वायर बाउंड्री उनकी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होंगी। जुरेल की जगह नंबर 6 पर राहुल उतरेंगे। नंबर 3 पर, देवदत्त पडिक्कल की जगह शुभमन गिल आएंगे। वह मेरी प्लेइंग 11 होगी।” गावस्कर ने गेंदबाजी संयोजन में एडिलेड की पिच की स्थिति के आधार पर बदलाव का सुझाव दिया।
रविचंद्रन अश्विन या रविंद्र जडेजा में से एक को खिलाने का सुझाव
गावस्कर ने कहा, “मैं शायद वाशिंगटन सुंदर की जगह पर विचार करूंगा। नितीश रेड्डी को बने रहेंगे क्योंकि यह पिंक बॉल टेस्ट है। वह आपकें चौथा तेज गेंदबाज, चौथा गेंदबाज होंगे। आप रविचंद्रन अश्विन या रविंद्र जडेजा में से एक को लाना चाहेंगे। यह फैसला उन्हें तब करना होगा जब वे पिच पर जाकर देखेंगे।
रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं
रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर गावस्कर ने किसी भी आशंका को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं। उनके जैसे क्लास और कैलिबर वाला किसी भी खिलाड़ी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह आते ही आसानी से शतक बना सकते हैं। कोई चिंता की बात नहीं।”
दिसंबर में रोहित-विराट का प्रदर्शन
दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने 39 पारी में 57.13 के औसत से 2171 रन बनाए हैं। रोहित के नाम 18 पारी में 22.06 के औसत से 353 रन हैं।