नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। यही मैच सीरीज का परिणाम तय करेगा। ऐसे में दोनों टीमों पर मैच जीतने का दबाव है। ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुका है। वहीं भारतीय टीम में भी एक बदलाव तय माना जा रहा है। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप चोटिल हैं।
यही कारण है कि वह सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी ड्रॉप किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो टीम में ध्रुव जुरेल की एंट्री हो सकती है। वह विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। सिडनी में शुभमन गिल को भी मौका मिल सकता है। अगर गिल की एंट्री होती है तो वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा में से कोई एक ड्रॉप हो जाएगा।
रोहित शर्मा होंगे ड्रॉप?
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा कि पिच के हिसाब से ही प्लेइंग इलेवन तय करेंगे। उन्होंने यह जवाब रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में खेलने के सवाल पर दिया। रोहित के टीम से ड्रॉप होने की संभावना कम है। वह केवल तभी टीम से ड्रॉप होंगे जब वह पूरी तरह फिट न हो। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है।
ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम में एक बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा किया है। उन्होंने ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह 31 साल के ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वेबस्टर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पर्थ टेस्ट में नेशन मैकस्वीनी और मेलबर्न में सैम कोनस्टास ने डेब्यू किया था।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर/रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड