नई दिल्ली: भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में कमाल करके दिखाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। बुमराह ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के खास रिकॉर्ड की बराबरी की है जो यह साबित करता है कि यह गेंदबाज भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल है।
करियर का 11वां फाइफर
जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को अपनी पहले ही गेंद पर विकेट हासिल किया। उन्होंने विकेटकीपर एलेक्स कैरी को पवेलियन का रास्ता दिखाया जो कि उनके इस मैच में पांचवें शिकार बने। यह बुमराह के टेस्ट करियर का 11वां फाइफर (एक मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट) है। उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान और इशांत शर्मा की बराबरी की है। बुमराह ने 41 मैचों में यह काम किया है जबकि जहीर खान ने 9 और इशांत शर्मा ने 105 पारियों में 11 फाइफर लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने की कपिल देव की बराबरी
वहीं जसप्रीत बुमराह अब SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होने सातवीं बार यह कमाल किया है। उन्होंने यहां भारत के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव की बराबरी की है। कपिल देव ने भी सेना देशों में सात बार पांच विकेट हॉल लिया है।
एशिया में सेना देशों में सबसे ज्यादा फाइफर लेने के मामले में वह चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर है पाकिस्तान के वसीम अकरम जिन्होंने 11 बार या कमाल किया, 10 बार श्रीलंका के मुथैया मुरलीथरन और 8 बार इमरान खान ने यह कारनामा किया है। जसप्रीत बुमराह ने इस साल टेस्ट मैचों में 46 विकेट ले लिए हैं। वह 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। बुमराह ने भारतीय स्पिनर अश्विन की बराबरी की है। अश्विन भी 10 ओवर में 46 विकेट ले चुके हैं।