नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के नाक में दम करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 2024 का अंत 5 विकेट लेकर किया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के 5वें दिन सोमवार (29 दिसंबर) को बुमराह ने नाथन लियोन को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का अंत किया। चौथे दिन रविवार (30 दिसंबर) को उन्होंने 4 विकेट लिए थे। उन्होंने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे करके इतिहास रचा था। जसप्रीत बुमराह साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 13 मैच की 26 पारी में 14.92 के औसत से 71 विकेट लिए। 107 मौकों पर गेंदबाजों ने एक कैलेंडर वर्ष में 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं। बुमराह औसत के मामले में तीसरे और स्ट्राइक रेट के मामले में दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं।
357 ओवर गेंदबाजी की
बुमराह ने 2024 में 357 ओवर गेंदबाजी की। 85 ओवर मेडन किए। 1060 रन दिए। बुमराह के अलावा इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने 2024 में 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने 48 विकेट लिए हैं। खास बात यह है कि बुमराह ने भारत-ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अबतक 30 विकेट लिए हैं। ये विकेट 38 दिन में आए हैं।
13 बार पारी में 5 विकेट
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अबतक 2 बार पारी में 4 विकेट और 3 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। बुमराह अपने करियर में 13 बार पारी में 5 विकेट ले चुके हैं। मेलबर्न में बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दूसरी बार 5 विकेट लिया। उन्होंने 14.66 के औसत से 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने 33 रन देकर 6 विकेट, 53 रन देकर 3 विकेट,56 रन देकर 4 विकेट, 54 रन देकर 2 विकेट,99 रन देकर 4 विकेट और 57 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।