नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद से आउट ऑफ फॉर्म मार्नस लाबुशेन आलोचकों के निशाने पर हैं। लाबुशेन ने पिछली 10 में से 8 पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया है। इनमें से एक पारी में वह नॉट आउट रहे हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 2 और 3 रन बनाए। 2024 में 6 पारियों में उन्होंने 24.50 के औसत से 245 रन बनाए। ऐसे में एक्सपर्ट उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच मार्नस लाबुशेन को ‘मिस्टर क्रिकेट’माइकल हसी का साथ मिला है। एडिलेड में 6 दिसंबर से दूसरे टेस्ट से पहले हसी ने लाबुशेन का बचाव करते हुए कहा है कि उनकी बल्लेबाजी में कोई तकनीकी खामी नहीं है। वह अपनी मानसिकता के कारण दिक्कत में हैं। वह टीम की जिम्मेदारी लेने के प्रयास में दबाव में आ जा रहे हैं। हसी का मानना है कि लाबुशेन जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे।
तकनीकी खामी नहीं
माइकल हसी ने सेन स्पोर्ट्सडे से कहा, “मैंने कुछ साल पहले की उनकी कुछ बेहतरीन पारियों के कुछ हाइलाइट्स देखे। सिर्फ यह देखने के लिए कि क्या हम पिछले हफ्ते या उससे भी ज्यादा समय में जो कुछ देख रहे हैं उससे कुछ अलग देख रहा है। तकनीकी दृष्टिकोण से भारत के खिलाफ पिछले टेस्ट मैच और जब वह बेहतरीन खेल रहे थे तो बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।”
हसी ने बताई लाबुशेन की यह दिक्कत
हसी ने कहा, “मैंने जो सबसे बड़ा अंतर देखा है वह है स्कोर करने की सोच। वह शायद यह सोच रहे हैं, ‘मैं अब एक सीनियर खिलाड़ी हूं, मुझे जिम्मेदारी लेनी है, मुझे लंबी बल्लेबाजी करनी है, टीम के लिए मौजूद रहना है और दबाव को सहना है।’ क्रीज पर बने रहना और धैर्य रखना रक्षात्मक मानसिकता है। मैंने कुछ साल पहले के कुछ हाइलाइट्स देखे तो उनमें आत्मविश्वास था। डिफेंस और गेंद को छोड़ते समय वह बेहतर पोजिशन में होते थे।”
मानसिकता में बदलाव की जरूरत
हसी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे मानसिकता में बदलाव के साथ बहुत जल्दी ठीक किया जा सकता है। अगर वह सिर्फ क्रीज पर जमे रहने की मानसिकता को बदलें और सोचें, ‘मैं जो भी करूंगा वह आत्मविश्वास से करूंगा और स्कोर करने के इरादे से थोड़ा और सकारात्मक रहूंगा।” मुझे लगता है कि वह इसे बहुत जल्दी बदल सकते हैं।”
केएल राहुल नंबर 3 पर खेलें
भारत-ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। भारतीय टीम में 2 बदलाव तय है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी होगी। इस बीच दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने सुझाव दिया है कि केएल राहुल को नंबर 3 और शुभमन गिल को नंबर 5 पर खिलाना चाहिए।