नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में न खेलने का फैसला किया। सिडनी टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान ली। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के बाहर होने को लेकर काई तरह की बातें की जा रही हैं। दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का दावा है कि रोहित के फैसले में टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का रोल भी था।
रोहित खेल चुके हैं अपना आखिरी टेस्ट मैच
गावस्कर ने मैच के दौरान कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखकर यही लग रहा है कि रोहित अब कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शायद इसका मतलब (रोहित के सिडनी टेस्ट में खेलना) यह है कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगा। मुझे ऐसा लग रहा है कि मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी मैच साबित होगा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का नया साइकिल इंग्लैंड सीरीज से शुरू होगा, इसलिए वे किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करेंगे जो 2027 फाइनल के लिए उपलब्ध हो। भारत फाइनल में पहुंचेगा या नहीं यह अलग बात है, लेकिन मुझे लगता है कि चयन समिति यही करेगी। इसलिए शायद हमने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार देख लिया है.”
अजीत अगरकर फैसले में थे शामिल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘भारतीय क्रिकेट में होता यह है कि एक चयन समिति होती है जो विदेश यात्रा के लिए टीम का चयन करती है। फिर जब आप विदेश जाते हैं, तो कप्तान, कोच और मुझे लगता है कि अगर कोई एक चयनकर्ता है, तो वे आम तौर पर चयन समिति बनाते हैं। मेरा मानना है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर यहां शहर में हैं, इसलिए वह उस फैसले का हिस्सा रहे होंगे जो लिया गया (रोहित शर्मा का मैच से हट जाना)।’ टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर और भी कई बातें सामने आई हैं।