25.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

IND VS AUS: पर्थ में भारत की ऐतिहासिक जीत के प्रमुख कारण

नई दिल्ली: पर्थ में भारत ने कमाल करते हुए रनों से जीत हासिल की, पर्थ में 16 साल के बाद भारत को टेस्ट में जीत मिली है. बता दें कि भारत की इस ऐतिहासिक जीत में 5 ऐसे खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया जिसने मैच को पलट कर रख दिया. भारत ने पर्थ टेस्ट मैच 295 रनों से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 534 रनों का टारगेट दिया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 238 रन बनाकर आउट हो गई. बता दें कि रनों के हिसाब से भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है.

जसप्रीत बुमराह-

जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच मे ंकमाल की गेंदबाजी की और 8 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 5 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर कंगारु बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए.

यशस्वी जायसवाल की ऐतिहासिक पारी

यशस्वी जायसवाल ने भारत की दूसरी पारी में 161 रन की ऐसी पारी खेली जिसने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया. जब जायसवाल पहली पारी में 0 पर आउट हुए तो फैन्स निराश थे औऱ यह बातें भी होने लगी थी कि क्या जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में कमाल कर पाएंगे लेकिन युवा बैटर ने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के ब़ड़े से बड़े गेंदबाजों के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी कर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया.

विराट कोहली की शतकीय पारी

काफी समय से फॉर्म से बाहर चल रहे विराट कोहली ने आखिरकार जुलाई 2023 के बाद टेस्ट में शतक लगाने का कमाल कर दिया. कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली. कोहली का फॉर्म में आना भारत के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी रही.

भारत की ओपनिंग साझेदारी

टेस्ट में काफी समय से भारत की ओपनर कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे थे लेकिन पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार 201 रनों की साझेदारी ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बदल कर रख दिया. भारत की ओऱ से टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. जायसवाल और राहुल ने 201 रन आपस में जोड़कर भारत को टेस्ट मैच में आगे लाकर खड़ा कर दिया था. केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली.

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी

जब भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था हर कोई हैरान रह गया था. लेकिन बुमराह ने निडरता दिखाते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई थी लेकिन इसके बाद भी कप्तान बुमराह ने हिम्मत नहीं हारी और गेंदबाजों के दम पर भारत को इस टेस्ट मैच में वापसी कराई, बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर बतौर कप्तान दिखाया कि कैसे इस बड़े मुकाबाले में आगे आककर परफॉर्म करना है. बुमराह की कप्तानी भी इस जीत में भारत के लिए अहम रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles