नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला गया. जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाली, जबकि रोहित शर्मा को सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया था. अब भारतीय कप्तान सीरीज के बाकी चारों टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं.ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के साथ रोहित ने अभ्यास भी शुरू कर दिया.
इधर टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट खेला और उधर हिटमैन ने एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अभ्यास शुरू कर दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जिसके लिए काफी वक्त बाकी है, लेकिन फिर भी रोहित शर्मा ने आराम करने की बजाय नेट्स में अभ्यास करने का फैसला किया.रोहित के अभ्यास का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया. इस दौरान पर्थ मुकाबले की कवरेज कर रहे डेविड वॉर्नर ने भी रोहित शर्मा से मुलाकात की. रोहित काफी अच्छी लय में दिख रहे थे.
निजी कारण के चलते मिस किया था पहला टेस्ट
बता दें कि रोहित शर्मा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेला था. रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने थे, जिसके चलते वह पर्थ टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा नजर आएंगे, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होता है.
भारत ने जीता पहला टेस्ट
टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया. मुकाबले में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 8 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया.