नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एडिलेड टेस्ट के बाद सुर्खियों में हैं। एडिलेड में शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड के साथ उनकी तीखी नोंझोंक विवाद का रूप ले चुकी है। इस विवाद में अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी भी कूद पड़े हैं। माइकल क्लार्क ने सिराज को विलेन बताते हुए कहा कि इस गेंदबाज पर फाइन लगना चाहिए।
माइकल क्लार्क ने सिराज को कहा विलेन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट शो में कहा कि हेड और सिराज पर फाइन लगेगा। यह फाइन उन्हें अपनी जेब से देना पड़ेगा। क्लार्क ने कहा कि यह साफ नहीं है कि किसने क्या कहा लेकिन इस घटना से सीरीज में रोमांच बढ़ गया है।
ब्रिस्बेन में रोमांचक होगा मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्लार्क ने कहा, ‘हर सीरीज को एक विलेन चाहिए होता है। मुझे लगता है कि सिराज अब एक विलेन हैं। वह ब्रिस्बेन टेस्ट में काफी मसाला देंगे। जब वह बल्लेबाजी करने आएंगे या गेंदबाजी करेंगे तब उन्हें काफी चीजों का सामना करना पड़ेगा। अगर उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है तो यह सभी के लिए निराशाजनक होगा।’
क्लार्क ने की सिराज पर फाइन लगाने की अपील
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिता चुके सिराज ने यह भी कहा कि सिराज को एलबीडब्ल्यू की अपील करने के लिए बैन किया जाना चाहिए। क्लार्क ने कहा, ‘सिराज पर एलबीडब्ल्यू की अपील करते रहने और अंपायर से न पूछने के लिए जुर्माना लगाया जाना चाहिए। वह बल्लेबाज को पैड पर मारता है और ऐसे भागता है जैसे वे आउट हो गए हों। मुझे आश्चर्य है कि आईसीसी ने उस पर जुर्माना नहीं लगाया क्योंकि मुझे याद है कि जब मैं खेल रहा था तो हर बार आप पर जुर्माना लगाया जाता था।”