नई दिल्ली: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज फेल रहे वहीं भारत के युवा 21 साल के ऑल राउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने दिखाया कि धैर्य रखते हुए किस तरह से बल्लेबाजी की जा सकती है। दूसरे दिन जब खेल समाप्त हुआ था तब ऐसा लग रहा था कि भारत ये मैच गंवा देगा, लेकिन नीतिश की शतकीय पारी से इस बात की उम्मीद जगी है कि भारत इस मैच को बचाने में कामयाब हो सकता है।
पहली पारी में नीतिश रेड्डी को वाशिंगटन सुंदर से पूरा सहयोग मिला और उन्होंने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। नीतिश रेड्डी और सुंदर की शतकीय साझेदारी की वजह से भारत ना सिर्फ फॉलोऑन बनाने में सफल रहा बल्कि टीम को अच्छी स्थिति में भी लाने का काम किया। नीतिश रेड्डी ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और कई धुरंधर भारतीय क्रिकेटर्स की बराबरी कर ली। वहीं सुंदर ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया।
नीतिश रेड्डी ने नंबर 8 पर लगाया शतक, कई दिग्गजों की कर ली बराबरी
नीतिश रेड्डी इस मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और खबर लिखे जाने तक उन्होंने इस मैच में एक छक्के और 10 चौकों की मदद से 105 रन बना लिए थे और नाबाद थे। नीतिश ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज तो बने ही साथ ही साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए। भारत के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में केएल राहुल, रहाणे, पुजारा, कोहली, सहवाग, तेंदुलकर, अजरुद्दीन और कपिल देव शतक लगा चुके हैं। अब नीतिश इन सभी दिग्गजों की बराबरी पर आ गए साथ ही भारत की तरफ से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
105* रन (176 गेंद) – नितीश रेड्डी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024 (खबर लिखे जाने तक)
101(137) – केएल राहुल बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2023
123(260) – केएल राहुल बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2021
112(223) – अजिंक्य रहाणे बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020
106(319) – चेतेश्वर पुजारा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018
147(171) – अजिंक्य रहाणे बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
169(272) – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
195(233) – वीरेंद्र सहवाग बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003
116(191) – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1999
113(151) – सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, 1998
103*(156) – मोहम्मद अजरुद्दीन बनाम न्यूजीलैंड, 1998
129(180) – कपिल देव बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1992
नंबर 8 पर विदेशी धरती पर टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
द ओवल में कपिल देव (1990)
सेंट जॉन्स में अजय रात्रा (2002)
लॉर्ड्स में अजीत अगरकर (2002)
द ओवल में अनिल कुंबले (2007)
मेलबर्न में नितीश रेड्डी (2024)
वाशिंगटन सुंदर ने खेली 50 रन की पारी
वाशिंगटन सुंदर ने जिस परिस्थिति में भारत के लिए 50 रन की पारी खेली वो बेहद काबिलेतारीफ रहा। उन्होंने 162 गेंदों पर एक चौके की मदद से 50 रन बनाए और 8वें विकेट के लिए नीतिश के साथ मिलकर 127 रन की शतकीय साझेदारी भी की। सुंदर अब ऑस्ट्रेलिया में 9वें नंबर पर अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले ऐसा भारत की तरफ से किरण मोरे और हरभजन सिंह ने किया था।
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए नंबर 9 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
67* रन – किरण मोरे, मेलबर्न
63 रन – हरभजन सिंह, सिडनी
63 रन – हरभजन सिंह, एडिलेड
50 रन – वाशिंगटन सुंदर, मेलबर्न