14.1 C
New Delhi
Wednesday, January 8, 2025

IND vs AUS: अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं, भारत की प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा का पहला बयान

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान ब्रॉडकास्टर को दिए इंटरव्यू में टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर अटकलों पर जवाब दिया। रोहित शर्मा ने इस इंटरव्यू में न्यू ईयर टेस्ट मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ इस बारे में विस्तार से बात की और निकट भविष्य के लिए अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया। रोहित ने कहा कि सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का उनका फैसला कठिन लेकिन समझदारी भरा था, लेकिन इससे उनके भविष्य में कोई बदलाव नहीं आएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा से सवाल हुआ, “ऐसी खबरें थीं कि आपको आराम दिया गया या टीम से बाहर कर दिया गया?” रोहित ने जवाब दिया, “इनमें से कुछ नहीं है। मैं बाहर हटा हूं। मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहा है, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया। मैं थोड़ा बहुत कहूंगा, पचास बातें बनेंगी। कोच और कप्तान के साथ मेरी जो बातचीत हुई वह बहुत सरल थी मैं रन नहीं बना रहा हूं।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने कहा, “मैं फॉर्म में नहीं हूं, यह एक महत्वपूर्ण मैच है, हमें फॉर्म में खिलाड़ियों की जरूरत है। हमारे बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं। आप टीम में बहुत सारे आउट-ऑफ-फॉर्म खिलाड़ियों को नहीं रख सकते। इसलिए मेरे लिए यह निर्णय लेना मुश्किल था, लेकिन अगर सब कुछ हमारे सामने रखा जाए तो यह निर्णय समझदारी भरा था। मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचूंगा इस समय टीम को क्या चाहिए, बस यही सोचा था और इसके अलावा कोई और विचार नहीं था।”

बाद में इंटरव्यू में रोहित ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है और उन्हें विश्वास है कि वह अपना फॉर्म सुधार सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने कहा, “मैं जल्द ही रिटायर नहीं होने वाला हूं, ऐसा कोई फैसला नहीं है। मैंने सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से बाहर रहने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा। अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे। हमने क्रिकेट में बहुत कुछ देखा है, हर मिनट, हर सेकंड, हर रोज जिंदगी बदलती है। इसलिए मुझे खुद पर पूरा भरोसा है कि चीजें बदलेंगी, लेकिन साथ ही आप जानते हैं कि मुझे यथार्थवादी भी होना होगा।”

भारतीय कप्तान ने कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति यह निर्देश नहीं दे सकता कि उन्हें कब खेल से हटना चाहिए। उन्होंने कहा, “कोई माइक, लैपटॉप या पेन लिया व्यक्ति क्या लिखता है या बोलता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमने इतने सालों खेल रहे हैं इसलिए वो तय नहीं कर सकते कि हमें कब जाना चाहिए या कब नहीं खेलना चाहिए या कब हमें बाहर बैठना चाहिए या कब हमें कप्तानी करनी चाहिए। सेंसिबल आदमी हूं, मेच्योर आदमी हूं, दो बच्चों का बाप हूं, मेरे पास थोड़ा सा दिमाग है!”

बल्ले से खराब फॉर्म के बाद इंडियन एक्सप्रेस ने गुरुवार को बताया कि सिडनी में रोहित नहीं खेलेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने रोहित से बात की और उन्हें बताया कि मौजूदा बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से आगे उन पर विचार नहीं किया जा रहा है। लेकिन निश्चित रूप से संन्यास लेने का फैसला व्यक्तिगत होगा। इंटरव्यू से बाहर निकलते समय उन्होंने एक बार फिर कहा,”मैं कहीं जा नहीं रहा। इधर ही हूं।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles