नई दिल्ली: सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 185 रन बनाए और भारत के लिए सबसे बड़ी पारी विकेटकीपर ऋषभ पंत ने खेली। पंत ने पहली पारी में 98 गेंदों का सामना किया और 40 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का और 3 चौके भी लगाए। पंत ने इस एक छक्के के दम पर रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट प्रारूप में ऐसा कमाल कर दिया।
सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान पंत को गईं गेंदें लगी और वो दर्द झेलते रहे, लेकिन पिच पर डटे रहे। पंत ने 98 गेंदें खेली और पिच पर टिकने की कोशिश की, लेकिन आखिरी में उनके संघर्ष पर विराम स्कॉट बोलैंड ने लगा दिया और वो कैच आउट हो गए। पंत ने पहले दिन के खेल के बाद कहा भी कि पहली बार मेरे करियर में मुझे इतनी चोटें लगी हैं, लेकिन कभी-कभी आपको ऐसा करना पड़ता है। आज मैंने ऐसा ही किया और ज्यादा नहीं सोचा। ये पेनफुल है, लेकिन टीम के हित के लिए ऐसा करना होता है।
रोहित से आगे निकले ऋषभ
सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में पंत ने एक शानदार छक्का लगाया और इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में अब तक 11 छक्के लगाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने यहां पर अब तक कुल 10 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं और अब पंत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय
11 – ऋषभ पंत
10 – रोहित शर्मा
8 – नितीश कुमार रेड्डी
8 – वीरेंद्र सहवाग
7 – सचिन तेंदुलकर
ऋषभ पंत अब टेस्ट प्रारूप में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्के (11) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए, लेकिन वनडे की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 34 छक्के लगाए हैं तो वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय
वनडे में – रोहित शर्मा (34)
टी20 में – विराट कोहली (20)
टेस्ट में – ऋषभ पंत (11)