नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 4 मैच समाप्त हो चुके हैं और टीम इंडिया इसमें 2-1 से पीछे है। इस टेस्ट सीरीज में भारत के दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि कोहली ने इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एक शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद से वो रन बनाने में लगातार असफल रहे हैं। रोहित-कोहली के इस प्रदर्शन के बाद उनके टेस्ट भविष्य पर भी चर्चा होने लगी है।
कोहली 3-4 साल और खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट
रोहित-कोहली के टेस्ट भविष्य पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते उम्मीद जताई की विराट कोहली कुछ साल और खेलेंगे, लेकिन उन्हें लगता है कि भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का समय अब खत्म हो चुका है। रवि शास्त्री ने कहा कि नहीं, मुझे नहीं लगता है कि कोहली अभी रिटायर होंगे। वो कुछ और साल खेलेंगे, वो जिस तरह से मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में आउट हुए उसे भूल जाइए। मुझे लगता है कि वो 3 या 4 साल और खेलेंगे।
रोहित सीरीज के अंत में ले सकते हैं रिटायरमेंट पर फैसला
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि जहां तक हिटमैन का सवाल है तो ये फैसला (रिटायरमेंट का) उनका है। रोहित शर्मा का फुटवर्क अब पहले जैसा नहीं है और कई बार वो गेंद को खेलने में थोड़ा लेट कर देते हैं। रिटायरमेंट पर उनका क्या फैसला है ये इस सीरीज के अंत में उनका कॉल होगा। शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने की ये वजह है कि वो गेंद पर देर से रिएक्ट करते हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे तो वहीं विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 36 जबकि दूसरी पारी में 5 रन बनाए थे।