नई दिल्ली: सिडनी टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली और इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 29 गेंदों पर पूरा किया। पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी बने साथ ही साथ उन्होंने ऐसा कमाल किया दो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ दो खिलाड़ी ही कर पाए हैं।
ऋषभ पंत ने कर ली विव रिचर्ड्स की बराबरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 61 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.85 का रहा। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार हुआ जब ऋषभ पंत ने 160 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस की पारी खेली हो। पंत टेस्ट क्रिकेट में अब तक दो बार 160 की ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस की पारी खेली है और इससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने भी दो बार ऐसा किया था।
अपनी इस पारी के बाद पंत ने विव रिचर्ड्स की बराबरी कर ली और टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पंत और रिचर्ड्स ही ऐसे दो खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने दो बार 160 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 50 प्लस की पारी खेली है। पंत और रिचर्ड्स के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ये कमाल नहीं कर पाया है और ऐसे रिकॉर्ड बार-बार नहीं बनते क्योंकि इस तरह का बेखौफ क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में काफी कम देखने को मिलता है।
पंत का ऑस्ट्रेलिया में है कमाल का रिकॉर्ड
टेस्ट प्रारूप में ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी शानदार है और इस खिलाड़ी ने अब तक वहां खेले 12 मैचों की 21 पारियों में 878 रन बनाए हैं। पंत का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में औसत 46.21 का रहा है और इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारी खेली है। पंत का सिडनी में भी रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और इस बार भी उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में 40 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 61 रन बनाए यानी इस टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 101 रन भारत के लिए पांचवें टेस्ट मैच में बनाए।