16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

ind vs aus: तीसरा टेस्ट कल से रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी, सलामी बल्लेबाज मुरली-राहुल की छुट्टी

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से खेला जाना है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। पहले दो टेस्ट में फेल रहे दोनों सलामी बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
इसके अलावा रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है, जो भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करेंगे। मयंक अग्रवाल के साथ हनुमा विहारी पारी का आगाज कर सकते हैं, जबकि रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। उमेश यादव की जगह रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है।
इसका मतलब आर अश्विन अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। रविंद्र जडेजा अब इंजरी से उबर चुके हैं और टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। पर्थ टेस्ट में भारत चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरा था और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था, ऐसे में मेलबर्न में टीम इंडिया अब तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतर रही है। हार्दिक पांड्या भले ही टीम से जुड़ चुके हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनको भी जगह नहीं मिली है।
टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवनः मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles