नई दिल्ली: भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। पहले टेस्ट में टीम को न तो कप्तान रोहित शर्मा की सेवाएं मिलेगीं और न ही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की। टीम को टॉप ऑर्डर में इन दोनों की जगह लेने वाले खिलाड़ी चुनने हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि राहुल इस जगह पर खास नहीं कर पाए हैं।
ओपनर की जगह फिट नहीं बैठते
संजय मांजरेकर ने इएसपीएनक्रिकइंफो ने कहा, “केएल राहुल को ओपनिंग विकल्प के रूप में देखा जाए तो वह वास्तव में शानदार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। हकीकत यह है कि केएल राहुल को देखकर आपको उनसे सहानुभूति होती है, मैं उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में बहुत पसंद करता हूं। उनमें बहुत प्रतिभा है। उनमें आत्मविश्वास की कमी है और आप नहीं चाहेंगे कि वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करें, क्योंकि पारी की गति शुरुआत में नंबर 1, 2 और 3 पर निर्धारित होती है।”
निचले क्रम में करनी चाहिए बल्लेबाजी
अपनी पारी जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “मैं केएल राहुल को उस काम के लिए सराह रहा हूं जो उन्होंने निचले क्रम में और हाल ही में साउथ अफ्रीका में किया है। वह नरम कूकाबुरा गेंद के साथ छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और अगर उन्हें टेलेंडर्स के साथ बल्लेबाजी करनी है, तो मुझे लगता है कि वह शानदार होंगे।’
केएल राहुल का 2022 के बाद प्रदर्शन
केएल राहुल पिछले दो साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। साल 2022 के बाद से, राहुल ने 12 टेस्ट मैच खेले हैं। 21 पारियों में उन्होंने 25.7 की औसत से तीन अर्धशतक और एक शतक के साथ 514 रन बनाए हैं। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उनके आंकड़े भी अच्छी तस्वीर पेश नहीं करते हैं, 32 वर्षीय खिलाड़ी के नाम चार मैचों (सात पारियों) में 26.14 की औसत और 45.29 की स्ट्राइक रेट से 183 रन हैं।