नई दिल्ली: भारतीय फैंस के लिए एडिलेड टेस्ट खास होने वाला है। पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी। रोहित के साथ-साथ एडिलेड टेस्ट में शुभमन गिल की भी वापसी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बात का सबूत शुक्रवार को मिला शुक्रवार को जब शुभमन गिल बल्लेबाजी करने उतरे।
शुभमन गिल ने शुरू किया अभ्यास
इसके तीस मिनट बाद वह नेट्स में गए और वहां प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और यश दयाल ने गेंद डाली। भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट से पहले कैनबरा के मानुका ओवल में ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय मैच खेलना है। मैच से पहले गिल शुक्रवार को मैदान पर अभ्यास करने उतरे। उन्होंने पहले तेज रफ्तार के थ्रोडाउन का सामना किया। इसके तीस मिनट बाद वह नेट्स में गए और वहां प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और यश दयाल ने गेंद डाली।
रोहित शर्मा भी पहली बार उतरे टीम इंडिया के साथ
गिल के अलावा रोहित शर्मा भी पहली बार नेट्स पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पर्थ टेस्ट के दौरान अकेले अभ्यास किया था। रोहित सबसे पहले अभ्यास करने पहुंचे। कुछ समय बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भी अभ्यास करने गए। इस ट्रेनिंग सेशन में जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने अभ्यास नहीं किया। शुभमन गिल की वापसी का साफ मतलब है कि टीम की प्लेइंग इलवेन और बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होगा। ऐसे में पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा को किस नंबर पर उतरना चाहिए, इस बारे में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया।