नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गाबा टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की फाइटिंग स्पिरिट की जमकर सराहना की। बुमराह ने बताया कि सिराज इस मैच के दौरान अनफिट थे, लेकिन फिर भी उन्होंने गेंदबाजी की और उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया।
जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया कि मोहम्मद सिराज एक छोटी चोट (निगल) से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बाजवूद वो गेंदबाजी करते रहे। बुमराह ने कहा कि मुझे लगता है कि सिराज को इस बात की चिंता थी कि अगर वो गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर भारतीय टीम परेशानी में आ सकती है। शायद इसी सोच की वजह से उन्होंने गेंदबाजी करना जारी रखा।
वैसे बुमराह ने जो बात सिराज को लेकर कही वो सही हो सकती है, लेकिन यहां पर सबसे ज्यादा जो सोचने वाली बात है वो ये कि अगर सिराज की परेशानी बढ़ जाए तो इससे टीम इंडिया मुश्किल में आ सकती है क्योंकि सिराज टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं। इस स्थिति में सिराज का लगातार गेंदबाजी करना शायद सही फैसला नहीं था। यहां पर भारतीय टीम मैनेजमेंट व कप्तान दोनों को ही सोचने की जरूरत थी कि वो सिराज को लेकर सही फैसला लें।
आपको बता दें कि गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में सिराज ने भारत के लिए कुल 23.2 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 97 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दौरान सिराज ने 5 ओवर मेडन भी फेंके। सिराज ने पहली पारी में पैट कमिंस और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया। सिराज के अलावा पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट लिए थे जबकि आकाशदीप और नीतिश रेड्डी को एक-एक सफलता मिली। रवींद्र जडेजा को पहली पारी में एक भी सफलता नहीं मिली।