25.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने तोड़े कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने यह मुकाबला खेला। वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल भी इंजरी के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल सके। जब टीम इंडिया पहले दिन इस मुकाबले में खेलने के लिए उतरी तब वह काफी कमजोर नजर आ रहे थे, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच को एकतरफा अंदाज में 295 रनों से जीत लिया।

भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट मैच के हीरो रहे। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों को मिलकर कुल 8 विकेट झटके। मैच की पहली पारी में तो उन्होंने 5 विकेट हॉल भी हासिल किया था। जिसके दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस मैच में कप्तान बुमराह समेत टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। ऐसे में आइए उन बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

भारत के लिए ऐतिहासिक रही ये जीत

टीम इंडिया के लिए यह जीत काफी ऐतिहासिक रही है। भारत ने इससे पहले कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में इतने बड़े अंतर से टेस्ट मैच नहीं जीता था। यह जीत टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले मोहाली में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रनों से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत

320 रन से – मोहाली, 2008
295 रन से – पर्थ, 2024
222 रन से – मेलबर्न, 1977
179 रन से – चेन्नई, 1998
172 रन से – नागपुर, 2008

एशिया के बाहर टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत

318 रन से बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2019
295 रन से बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2024
279 रन से बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 1986
272 रन से बनाम न्यूज़ीलैंड, ऑकलैंड, 1968
257 रन से बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 2019

साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी

टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के पहले मुकाबले को जीतना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं रहता है। टीम इंडिया ने ऐसा दूसरी बार किया है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले को एडिलेड में जीता था। साउथ अफ्रीका ने साल 2008 और 2016 में पर्थ (वाका) में ऐसा किया था। अब साउथ अफ्रीका के अलावा टीम इंडिया भी ऐसा दो बार करने वाली टीम बन गई है।

बुमराह ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज और पहले टेस्ट मैच के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब है। वह ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान है। इससे पहले बिशन सिंह बेदी ने पर्थ में 194 रन देकर 10 विकेट लिए थे। वहीं बुमराह ने 72 रन देकर 8 विकेट झटके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles