नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत पर्थ टेस्ट से होगी। जिसका आयोजन पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर को किया जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। टीम इंडिया चाहेगी कि सीरीज की शुरुआत वह जीत के साथ करें। भारतीय टीम ने पिछली बार साल 2018 में पर्थ में टेस्ट मैच खेला था। उस वक्त भारतीय टीम को एक गेंदबाज ने काफी ज्यादा परेशान किया था। इस गेंदबाज से टीम इंडिया के इस वक्त भी संभल के रहने की जरूरत है। यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि नाथन लायन हैं।
पिछली बार दिन में दिखाए तारे
टीम इंडिया ने जब पिछली बार साल 2018 में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मुकाबले खेला था। उस दौरान टीम इंडिया को नाथन लायन ने अकेले अपने दम पर मैच हरा दिया था। उस मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 8 विकेट झटके थे। नाथन लायन ने पहली पारी में 67 रन देकर 5 विकेट और दूसरी पारी में 39 रन देकर तीन विकेट लिए थे। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इस बार भी नाथन लायन से बचकर रहने की जरूरत है। नाथन लायन काफी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं हाल ही में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी से खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया था। जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बार पर्थ में स्पिन गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सकेंगे। दरअसल पर्थ में इस वक्त बारिश हो रही है। जिसके कारण पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल रहने की बेहद कम संभावना है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।