ब्रिस्बेन: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में शनिवार (14 दिसंबर) से खेला जा रहा है। तीन दिन का खेल हो चुका है। तीसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा। केवल 33.1 ओवर का खेल हुआ। भारतीय टीम बैकफुट पर है। अगले दो दिन भी बारिश की संभावना है। गाबा टेस्ट का तीसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में 17 ओवर में 4 विकेट पर 51 रन बना लिए। केएल राहुल 33 और रोहित शर्मा बगैर खाता खोले क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1,विराट कोहली 3 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने 2, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट हुई। ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 70 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 21, नाथन मैकस्वीनी ने 9, मार्नस लाबुशेन 12, मिचेल मार्श ने 5 और पैट कमिंस ने 20 रन बनाए। मिचेल स्टार्क 18 और नाथन लियोन ने 2 रन बनाए। जोश हेजलवुड बगैर खाता खोले नाबाद रहे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिये। आकाशदीप और नितीश कुमार रेड्डी भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5:20 बजे पर शुरू होना था। हालांकि, इससे पहले बारिश आ गई, तब लगा कि मैच तय समय पर नहीं शुरू हो पाएगा, लेकिन बारिश रुक गई है और सिर्फ 5 मिनट देरी से मैच शुरू हुआ। पहले दो दिन के खेल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अभी ड्राइविंग सीट पर है। पहला दिन बारिश से धुल गया। दूसरे दिन पूरा खेल हुआ। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। रविंद्र जडेजा और आकाशदीप को मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुआ। जोश हेजलवुड की वापसी हुई।
तीसरे दिन का खेल खत्म
बारिश की आंख मिचोली के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आखिर में 45 मिनट का खेल बचा था, लेकिन खराब रोशनी के कारण एक ही ओवर बाद अंपायर ने खेल रोक दिया था। खिलाड़ियों को वापस जाने कहा गया और कुछ देर बाद अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की। भारत की भी स्थिति अच्छी नहीं थी और दूसरे के बाद तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम इंडिया पर हावी रहे। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई पारी 445 रन पर समाप्त हुई थी। ऐसे में टीम इंडिया अभी भी 394 रन पीछे है।