नई दिल्ली: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इस दुविधा के साथ गई है कि पहले टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध होंगे या नहीं? रोहित के न होने से टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी ओपनिंग है। कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोहित शर्मा के न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक ओपनिंग करेगा। इसका फैसला टेस्ट मैच से करीब लिया जाएगा।
भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन की फॉर्म चिंता का कारण है। डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दोनों अनऑफिशियल टेस्ट बेहद खराब रहे। केएल राहुल दूसरा मैच खेले और काफी खराब प्रदर्शन किया। ऐसे में यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार चुनना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।
वाशिंगटन सुंदर भी एक विकल्प
22 नवंबर से पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान बीच हाल ही में खेले गए वनडे मैच में वहां पेस और बाउंस देखने मिला। ऐसे में भारतीय टीम केएल राहुल को ईश्वरन पर तवज्जो दे सकती है, लेकिन वाशिंगटन सुंदर भी एक विकल्प हो सकते हैं। सुंदर ऐसी बल्लेबाजी कर लेते हैं कि उन्हें ओपनिंग कराई जा सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने से पहले रणजी ट्रॉफी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शतक जड़ा था। टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी उनकी चाहत भी है। इससे भारतीय टीम को गेंदबाजी में भी फायदा होगा और एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने को भी मिल जाएगा।
भारतीय टीम 8 बल्लेबाज के साथ उतर सकती है
वाशिंगटन सुंदर से ओपनिंग कराने पर भारतीय टीम 8 बल्लेबाज के साथ उतर सकती है। इसमें 2 ऑलराउंडर सुंदर और रविंद्र जडेजा हो सकते हैं। इसके अलावा टीम मे 3 तेज गेंदबाजों की जगह बचती है। भारतीय टीम चाहे तो जडेजा की जगह किसी बल्लेबाज या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को मौका दे सकती है, लेकिन अनुभव को देखते हुए नंबर 8 पर जडेजा उपयुक्त विकल्प होंगे। जडेजा के खेलने पर गेंदबाजी में 5 विकल्प होंगे।
सरफराज या राहुल में से किसी एक मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
यशस्वी जायसवाल के साथ वाशिंगटन सुंदर ओपन करते हैं तो शुभमन गिल,विराट कोहली और ऋषभ पंत के अलावा मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और केएल राहुल में से 2 को मौका मिल सकता है। जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। वह उस इंडिया ए की टीम में सबसे सहज बल्लेबाज दिखे। ऐसे में सरफराज और राहुल में से किसी एक को चुना जा सकता है।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर,शुभमन गिल,विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान/केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,आकाशदीप