नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे में ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर है। इसका कारण है मेलबर्न में भारतीय बल्लेबाजों का अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में न बदल पाना। भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 474 रन के जवाब में दबदबा बनाने लिए जरूरी था बड़ा शतक। यशस्वी जायसवाल ने 82 रन पर रन आउट होकर मौका गंवाया और ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर ली। केएल राहुल 24 और विराट कोहली 36 रंग में दिखे, लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी ऋषभ पंत रहे हैं। ऋषभ पंत से चौथे टेस्ट के तीसरे दिन बड़ी पारी की उम्मीद थी। पहले 1 घंटे में कड़ी मेहनत और अच्छी बल्लेबाजी के बाद वह आउट हो गए। स्कॉट बोलैंड को बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने 37 गेंद पर 3 चौके की मदद से 28 रन बनाए।
ऋषभ पंत ने 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैच की 7 पारी में 350 रन बनाए थे। 2020-21 में 3 मैच की 5 पारी में 68.50 के औसत से 274 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया में वह 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन 2024-25 सीरीज में 4 मैच की 6 पारी में मात्र 124 रन बना पाए हैं। औसत 20.67 का रहा है। ऐसा नहीं है कि पंत आउट ऑफ फॉर्म दिखे हैं। वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए हैं।
ऋषभ पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 37,1,21,28,9 और 28 रन की पारी खेली है। दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना का शिकार होने से पहले टेस्ट में पंत ने विदेश में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। सिंतबर 2024 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी के बाद वह पुरानी लय में दिखे, ऑस्ट्रेलिया में नहीं चल पाए हैं। हालांकि, उनके पास 3 पारी और है। सड़क दुर्घटना के बाद यह ऋषभ पंत का पहला विदेश दौरा है।