नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने केवल पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है। इसमें दो नए चेहरे हैं। नाथन मैकस्वीनी और जोश इंग्लिस। मैकस्वीनी का चयन बतौर ओपनर हुआ है। वहीं इंग्लिस का चयन बैकअप बैट्समैन की तरह हुआ है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में चुने जाने से हैरान है। इंग्लैंड में जन्में इस खिलाड़ी के लिए पिछला एक महीना शानदार रहा है।
जोश इंग्लिस ने अक्टूबर के मध्य में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में एक के बाद एक दो शतक जड़े। इसी फॉर्म की वजह से उन्हें भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में चुना गया है। यही नहीं इंग्लिस को ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया। पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे में उन्होंने प्रमुख खिलाड़ियों के न होने पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की। वह अब पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते दिखेंगे।
जोश इंग्लिस ने क्या कहा?
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुने जाने के बाद इंग्लिस ने अनप्लेअबल पॉडकास्ट पर कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में ज्यदा नहीं सोचा था। हमारे पास एकदिवसीय सीरीज थी और मैं उसके बारे में, टी20 सीरीज़ के बारे में, और कप्तानी के बारे में ज्यादा सोच रहा था। इसलिए मैंने टेस्ट सीरीज के बारे में ज्यादा नहीं सोचा था। और फिर रॉनी (एंड्रयू मैकडोनाल्ड) ने मुझे उस रात फोन करके बताया। यह निश्चित रूप से एक शानदार फोन कॉल था।”
क्या डेब्यू करेंगे इंग्लिस
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज 18 नवंबर को सामप्त होगी। इसके बाद जोश इंग्लिस को तुरंत ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से जुड़ना होगा। हालांकि, 29 वर्षीय खिलाड़ी को नहीं लगता कि वह डेब्यू कर पाएंगे। उनका मानना है कि ऐसा तभी संभव है जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो। उन्होने कहा, “मैं शायद ड्रिंक्स पिलाऊंगा। एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में मुझे शायद ऐसा होने की संभावना नहीं दिखती जब तक कि कोई घायल न हो। लेकिन मैं ग्रुप के साथ होने के लिए उत्साहित हूं … उम्मीद है कि (मैं) बहुत सारी ऊर्जा लेकर आऊंगा और साथियों के साथ अच्छा समय बिताऊंगा।”